कांधला : गर्भवती महिला को अस्पताल से लौटाया, सड़क पर प्रसव

गर्भवती महिलाकांधला। कांधला के कैराना रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का प्रसव विभाग अपने चिकित्सकों के रवैये के कारण चर्चाओं में है। यहां गर्भवती महिला को उपचार न मिलने के कारण उसने सड़क किनारे ही नवजात  को जन्म दिया। कांधला कस्बा में 15 दिन के भीतर यह दूसरा मामला है।

गर्भवती महिला के दर्द से अनजान

मंगलवार को मुजफ्फरनगर के हनीफ अपनी पत्नी गुलशाना को सीएचसी पर लेकर पहुंचे। परिवार के लोगोंं के अनुसार महिला को प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद भर्ती कराया गया। आरोप है कि प्रसव केंद्र पर मौजूद महिला चिकित्सक ने औपचारिक जांच करने के पश्चात प्रसव का तीन दिन का समय बताते हुए स्वास्थ्य केंद्र से टरका दिया।

महिला के परिजन उसे लेकर पूर्वी यमुना छोटी नहर पटरी पर स्थित अल्ट्रासाउंड केन्द्र पर लेकर पहुंचे तो प्रसव पीड़ा तेज हो गई। इससे पहले की परिजन उसे चिकित्सालय में ले जाते महिला ने सड़क किनारे नवजात को जन्म दे दिया। इस दौरान काफी लोग भी मौके पर जमा हो गए। इस मामले में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को कांधला जाकर जांच करने का आदेश दिया गया है।

15 दिन पहले कस्बे की इदरीश बेग विहार कालोनी निवासी गर्भवती महिला को महिला डॉक्टर ने खून की कमी बताते हुए अस्पताल में भर्ती नहीं किया था, जिस कारण महिला ने स़ड़क किनारे ही बच्चे को जन्म दे दिया था।

LIVE TV