गणतंत्र दिवस पर Royal Enfield बाइक्स से ही क्यों स्टंट करते हैं सेना के जवान, खास है वजह

आज पूरा देश 72वां गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है। इस दौरान भारतीय सेना के जवाब अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी करते हैं। इस दौरान सबसे खास होता है कि भारतीय सेना के जवानों का मोटरसाइकिल पर स्टंट। इसे देखने के लिए लोग बेहद उत्साहित रहते हैं।

आप लोगों ने कई बार जवानों को बाइक पर करतब करते देखा होगा। कई बार तो एक ही बाइक पर कई जवानों को बैठे भी देखा होगा। यह स्टंट देखने में बेहद आकर्षक लगता है। इन स्टंट को करने में भारतीय सेना Royal Enfield बाइक्स का इस्तेमाल करती है। सलों से इसी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल होता आया है। आइए जानते हैं जवान इन बाइक्स का इस्तेमाल ही क्यों करते हैं।

आपको बता दें कि Royal Enfield Classic 350 में 346cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड UCE थम्पर इंजन मिलता है। इसी के साथ यह 19.3PS की मैक्सिमम पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह दमदार इंजन सेना के जवानों का भार उठाने में पूरी तरह से सक्षम होता है। बेहतरीन पावर की वजह से यह मोटरसाइकिल स्टंट के लिए बेहतरीन मानी जाती है। वहीं इन मोटरसाइकिल्स को उनके दमदार डिजाइन की वजह से भी जाना जाता है। स्टंट के दौरान बाईक पर एक साथ कई जवान सवार होते हैं। यह मोटरसाइकिल की मजबूती का प्रदर्शन करती है। यदि यह स्टंट आम बाइक्स पर हो तो नुकसान पहुंच सकता है। हालांकि Royal Enfield की मजबूती इन बाइक्स से कहीं ज्यादा है।

Royal Enfield मोटरसाइकिल्स का वजन थोड़ा ज्यादा रहता है इसकी वजह से इसे चलाना और भी ज्यादा आसान हो जाता है। इसका कारण इसका जबरदस्त बैलेंस होता है। भले ही यह बाइक अन्य की तुलना में ज्यादा वजनी होती है जिसके चलते ही यह ज्यादा बैलेंस्ड बाइक कहलाती है। परेड के दौरान राइडर इसे आसानी से संभाल लेते हैं। वहीं चौड़ी और मजबूत होने के चलते इस पर अटैचमेंट्स लगाना भी बेहद आसान होता है। यह अटैचमेंट्स तब काम आते हैं जब बाइक पर एक साथ कई राइडर्स सवार होते हैं।

LIVE TV