गणतंत्र दिवस के मौके पर एसपी ने पुलिसकर्मियों को दिलाई एकता और अखंडता की शपथ

उन्नाव- उन्नाव से खबर है, यहां पूरे जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है । उन्नाव के पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कार्यक्रम में शिरकत की । यहां विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया ।

इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने परेड की सलामी ली । इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष की मौजूदगी में पुलिस कर्मियों को एसपी विक्रांत ने देश में एकता और अखंडता की शपथ दिलाई । वहीं उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया । इस दौरान कार्यक्रम में काफी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उनके परिवार के लोग और आम लोग शामिल हुए । आपको बता दें कि कार्यक्रम को देखते हुए पूरे पुलिस लाइन को भव्य रूप से सजाया गया है ।

पूरे देश में 71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है । जिसको लेकर उन्नाव जिले में भी भव्य तैयारियां की गई हैं । आज उन्नाव पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष और जिले की भगवंत नगर सीट से भाजपा विधायक हृदय नारायण दीक्षित ने कार्यक्रम में शिरकत की । यहां विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने परेड की सलामी भी ली । वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया ।

इस दौरान जिले के कप्तान विक्रांत वीर ने पुलिसकर्मियों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई । आपको बता दें कि इस कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस लाइन को भव्य रूप से सजाया गया है । विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने गणतंत्र दिवस पर बोलते हुए कहा कि पूरा देश आज करता हूं दिवस का उत्सव मना रहा है पूरे देश में उत्साह व उल्लास का माहौल है । हम लोगों ने उन्नाव पुलिस लाइन में 26 जनवरी के उत्साह को मनाया है । यह हमारे गणतंत्र के सामने कई चुनौतियां भी हैं ।

कुछ चुनौतियां देश में इस समय जो संसद द्वारा पारित अधिनियम कानून को भी माननीय से कतरा रहे हैं । और शक्तियों के साथ हमारा तंत्र पूरी तरीके से निपटने को तैयार है । भारतीय गणतंत्र विश्व प्रतिष्ठित है आगे और भी विश्व प्रतिष्ठित होगा ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है ।

LIVE TV