गजरौला में शुरू हुई हर घर मास्क योजना

अमरोहा. संपूर्ण भारत में कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते लगे लॉकडाउन से अब लोगों को चरणबद्ध तरीके से काफ़ी राहत मिली है। लेकिन कोरोना का ख़तरा अभी टला नहीं है। सबको कोरोना से बचने और अपनी सुरक्षा स्वयं करने के लिए कोरोना से बचाव के नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा, जिसके लिए फेस मास्क और हैंड सैनिटाइज़र जैसी चीजों का इस्तेमाल आवश्यक है। कोरोना से बचाव के नियमों के प्रति जागरूक गजरौला नगर पालिका परिषद की चैयरमेन अंशु नागपाल ने एक अनोखी पहल की है। उन्होंने हर घर मास्क योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत पालिका में मास्क बनाए जाएंगे और घर-घर निशुल्क बांटे जाएंगे।


बता दें, उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा की गजरौला नगर पालिका ने गजरौला निवासियों के लिए एक ऐसी योजना शुरू की है जो चर्चा की वजह बन गई है। दरअसल गजरौला नगर पालिका परिषद अब मास्क बनाएगी और उन मास्क को घर- घर बिल्कुल निशुल्क देंगी।
नगर पालिका चेयरपर्सन अंशु नागपाल ने बताया कि लॉक डाउन में अब छूट है लेकिन कोरोना वायरस का खतरा अभी भी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क का प्रयोग नही छोड़ना है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो मास्क नहीं खरीद पा रहे है या एक बार इस्तेमाल के बाद मास्क खराब हो जाते है इसलिए उनके द्वारा ऐसे मास्क तैयार कराये गए है जो बिल्कुल निशुल्क सभी गजरौला वासियों को दिए जाएंगे और यह मास्क एक बार प्रयोग के बाद धुल भी सकते है।

LIVE TV