गंगा नदी में नहाने गए तीन किशोर तेज़ धारा में डूबे ,एक का शव बरामद बाकी दो की तलाश जारी !

रिपोर्ट – आदर्श त्रिपाठी

हरदोई : उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में आज गंगा दशहरे पर गंगा नदी में नहाने गए तीन किशोरों की गंगा नदी में नहाते समय तेज़ धारा में पानी में डूब गए |

तीनों एक ही गांव के रहने वाले थे | इनमें से एक किशोर का शव पुलिस और स्थानीय लोगों ने बरामद कर लिया है | जबकि बाकी दोनों किशोरों की तलाश में पुलिस और स्थानीय लोग गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटे हैं |

तीनों किशोर आपस में दोस्त थे और घर से बिना बताये बाइक से गंगा नदी में नहाने पहुँच गए थे | एक ही गांव के तीन किशोरों के गंगा में डूबने की घटना के बाद पूरे गांव में मातम का कोहराम मचा हुआ है |

हरदोई जिले में आज एक हृदय विदारक घटना हो गयी | दरअसल, अरवल थाने के बेहथार गांव के रहने वाले तीन दोस्त शिवम , दिव्यांश और मिथुन जो पंद्रह से सोलह वर्ष के थे |

 

लखनऊ विश्वविद्यालय ने फर्जी मार्कशीट मामले में की CBI जाँच की मांग !

 

एक बाइक पर सवार होकर घर वालों को बिना बताये घर से करीब पांच किलोमीटर दूर बहने वाली गंगा नदी के चियासर घाट पर गंगा दशहरे पर गंगा नदी में नहाने पहुँच गए |

यहाँ पर बाइक खड़ी करके तीनों गंगा नदी में नहाते-नहाते नदी की तेज़ धारा में पहुँच गए और बहने लगे | एक को बहता देखकर दूसरे ने बचाने की कोशिश की लेकिन बचाने में तीनों नदी की तेज़ धारा में डूब गए |

गंगा के किनारे मौजूद लोगों ने जब यह वाकया देखा तो कुछ लोगों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की | जिसके बाद पुलिस और परिवार के लोगों को सूचना दी गयी |

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंगा नदी से शिवम का शव बरामद कर लिया है जबकि बाकी दोनों डूबे किशोरों की तलाश में पुलिस से लेकर स्थानीय गोताखोर लगे हैं | एक ही गांव के तीन किशोरों के गंगा में डूबने की घटना के बाद पूरे गांव में मातम का कोहराम मचा हुआ है |

 

LIVE TV