ख्वाजा के दर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने प्रधानमंत्री की ओर से चादर की पेश, मांगी अमन और चैन की दुआ

 

REPORT-SANDEEP TAK

 

राजस्थान- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से अजमेर शरीफ में ख्वाजा मोईनुददीन हसन चिश्ती के सालाना 808वे उर्स के मुबारक मौके पर दरगाह में आज चादर पेश की गई । चादर लेकर आए केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने चादर के साथ-साथ अकीदत के फूल भी पेश किये और प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए देश मेें अमन चैन के संदेश को भी पढ़कर सुनाया।

 

चादर

दिल्ली से केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अजमेर शरीफ पहुंचे और नकवी  मोदी की चादर को अपने सिर पर रखकर आस्ताने शरीफ में जन्नती दरवाजे से दाखिल हुए। प्रधानमंत्री की तरफ से चादर पेश करने के बाद नकवी ने देश मे अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी । नकवी ने इस मौके पर अजमेर शरीफ के लिए भेजे गए प्रधानमंत्री मोदी के संदेश को बुलन्द दरवाजे पर पढ़कर सुनाया। सन्देश में उर्स में आने वाले जायरीनों को उर्स की मुबारकबाद देते हुए भाईचारे, शांति, एकता ओर सद्भावना का पैगाम दिया गया ।

 

LIVE TV