खोए हुए मोबाइल वापस पाकर खिल उठे लोगों के चेहरे, सर्विलांस टीम ने खोज निकाले 280 मोबाइल

रिपोर्टर — नीरज श्रीवास्तव/लखनऊ

जीआरपी पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक रेलवे सौमित्र यादव द्वारा वर्ष 2018 एवं वर्ष 2019 में जीआरपी चारबाग क्षेत्र में रेल यात्रियों के गुमशुदा बरामद 280 मोबाइल फोन जो थाना जीआरपी चारबाग एवं अनुभवी सर्विलांस सेल के निरंतर एवं अथक प्रयास के फलस्वरूप विभिन्न जनपदों ऑब्लिक प्रदेशों से बरामद किए गए बरामद मोबाइल के स्वामियों को बुलाकर मोबाइल सौंपा गया।

खोये हुए मोबाइल बरामद

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रेलवे सौमित्र यादव ने लाइव टुडे से बात करते हुए बताया कि जो लोग ट्रेनों में यात्रा करते हैं भूलवश या किन्ही कारणों से उनका मोबाइल गुम हो जाता है.

मायावती ने योगी सरकार के बजट को बताया खोखला व कागजी

सर्विलांस टीम ने बरामद किये 280 मोबाइल फोन-

ऐसे लगभग 280 मोबाइल हमारी सर्विलांस टीम द्वारा अथक प्रयास से बरामद किया गया. उसके पश्चात मोबाइल स्वामियों को उनके मोबाइल आज उनके सुपुर्द किया गया. लगभग 280 मोबाइल बरामद करना अब तक की सबसे बड़ी सफलता जीआरपी पुलिस की है।

LIVE TV