खेल रत्न की अर्जी रिजेक्ट होने पर भड़के हरभजन सिंह ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना !…

हरभजन सिंह इस वक़्त काफी नाराज़ चल रहे हैं | और वो नाराज़ हैं अपनी पंजाब सरकार से | क्योंकि खेल मंत्रालय ने भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का आवेदन खारिज कर दिया है |

दरअसल, हरभजन सिंह का नाम राजीव गांधी खेल रत्न के लिए भेजा गया था | खेल रत्न को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से भेजे गए अपने नाम के रिजेक्ट होने पर पंजाब सरकार पर निशाना साधा है | और पंजाब सरकार को खरी खोटी सुनाई है |

ये बात हरभजन सिंह ने यूट्यूब पर वीडियो जारी करके कही | उन्होंने बताया कि उन्होंने 20 मार्च को ही अपनी अर्जी तमाम दस्तावेजों के साथ पंजाब सरकार को भेज दी थी |

 

सारे कपड़े उतार 150 फीट ऊंचे झूले पर चढ़ा शख्स,फिर लगायी छलांग !

 

लेकिन फिर भी ये अर्जी रिजेक्ट हो गई और इसकी वजह बताई गई कि देरी से एप्लीकेशन भेजे जाने की वजह से ऐसा हुआ है | अब इसी बात को मुद्दा बनाते हुए हरभजन ने कहा कि जब सारे काग़ज़ समय से भेज दिए गए थे तो देरी किस बात कि हुई |

तो ऐसे में पंजाब सरकार इसकी जांच करवाएं कि इस अर्जी को भेजे जाने में कहां देरी हुई है ये बात पता करवाई जाए |

 

LIVE TV