खेत में काम करते वक्त पुलवामा में आतंकवादियों ने की पुलिस सब इंस्पेक्टर की हत्या

पुलवामा के पांपोर इलाके में गत शुक्रवार देर रात को आतंकवादियों ने एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात को गोली मारकर अंजाम दिया गया। आतंकवादियों ने उस समय सब इंस्पेक्टर पर हमला किया जब वह अपने खेतों में काम कर रहा था। मौके से पुलिस की टीम को पिस्तौल राउंड के दो खाली खोल बरामद हुए हैं। आतंकवादियों ने पुलिस सब इंस्पेक्टर के दिल के पास दो गोलियां मारी हैं। मृतक सब इंस्पेक्टर की पहचान फारूक अहमद मीर पुत्र अब्दुल गनी मीर के तौर पर हुई।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार फारूक खेतों में जाने के लिए शुक्रवार की शाम को तकरीबन आठ बजे निकले थे। हालांकि देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। इस बीच उनका शव खेत में पड़ा मिला। मामले को लेकर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। टीम ने मौके पर जाकर छानबीन की तो मृतक की छाती पर गोलियों के निशान थे। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस बीच मौके से दो खाली खोल भी बरामद हुए हैं।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार हत्या की इस वारदात के पीछे आतंकी संगठन का हाथ है या यह हत्या है इसका पता लगाया जा रहा है। इस बीच सब इंस्पेक्टर फारूक को शनिवार को बटालियन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

LIVE TV