खेत की मेड़ काटने का विरोध करने पर बुजुर्ग भाई की पीट-पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के एक गांव में किसान द्वारा अपने खेत की मेड़ काटने का विरोध करने पर उसके ही चाचा के तीन बेटों ने मिलकर उसे व उसके पोते को इतना मारा कि उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा नाती को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने इस मामले में नामजद मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया, ‘‘छाता कोतवाली क्षेत्र के गांव बहरावली निवासी 70 वर्षीय रघुवर पुत्र जीवन लाल के पड़ोसी खेत मालिक चाचा के बेटों ने शुक्रवार को उसकी मेड़ काट दी। रघुवर ने इसका विरोध किया। इस पर उसके चाचा धर्मसिंह के तीनों बेटों अमर सिंह, बलबीर व परसोती ने उस पर लाठी-डण्डों से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया, ‘परिजनों की तहरीर के अनुसार रघुवर अपनी जान बचाकर घर की ओर भागे, लेकिन हमलावरों ने उन्हें वहां भी नहीं छोड़ा। उन्होंने पीछाकर हमला जारी रखा। उन्होंने दादा को बचाने आए पोते लालाराम (14) को भी नहीं बख्शा। उसे भी बुरी तरह पीटा। रघुवर की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लाला गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’

“ऑपरेशन संवेदना” के तहत 5 माह में बस्तर पुलिस ने 61 महिलाओं को खोज निकाला !…

उन्होंने बताया, ‘रघुवर के परिजनों की शिकायत पर इस मामले में धर्मसिंह के तीनों बेटों को नामजद कर मुकदमा कायम किया गया है तथा अमरसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दोनों आरोपी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।’

LIVE TV