खेतों में आग बुझाने को लेकर फायर कर्मी से ग्रामीणों ने की मारपीट !

रिपोर्टर – गुरनाम सिंह

उत्तराखंड: उधमसिंहनगर के सितारगंज खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के दो कर्मियों के साथ मारपीट कर दी गई। फायर कर्मी ने ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करा दिया है।

जिसमें चार को नामजद किया गया है। घटना से क्षेत्र में तनाव बना है। बताया जाता है कि शाम फायर स्टेशन को किच्छा रोड स्थित ग्राम हल्दुआ में गेहूं की फसल में आग लगने की सूचना मिली।

इस पर लीडिंग फायरमैन दिनेश सिंह व चालक दयाकिशन आदि दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुंचे। चूंकि आग अलग-अलग स्थानों पर लगी थी इसलिए ग्रामीण वाहन को पहले अपने खेत में ले जाना चाहते थे।

गेहूं के खेत में लगी आग किसानों की लाखों की फसल जलकर राख !

किसी खेत में जाने को रास्ता तक नहीं था। जब ग्रामीणों में पहले अपने खेत की आग बुझाने की होड़ मची तो फायर कर्मियों के साथ तीखी नोक झोंक हो गई। इसी दौरान के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी गई।

इसमें फायर कर्मी दिनेश व दयाकिशन घायल हो गये। दिनेश ने कोतवाली आकर प्राथमिकी नामजद लोगों के खिलाफ दर्ज करते हुये 5-6 अन्य आरोपी बताये गये हैं। एएसपी देवेन्द्र पिंचा ने कहा जल्द ही पुलिस जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी |

LIVE TV