खेकड़ा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मात्र 11 घंटों में पकड़ा हत्यारा 

बागपत. बागपत जनपद के खेकड़ा थाना क्षेत्र स्थित बड़ा गांव में रुपए के लेनदेन को लेकर सोमवार की देर शाम हुई रेशू त्यागी  की हत्या के मामले में आरोपित बदमाश को  पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 11 घंटे में घटना को वर्कआउट करते हुए बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश पर लूट हत्या गैंगस्टर सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। घायल अवस्था में बदमाश को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है। 

खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी किसान स्वर्गीय गजेंद्र सिंह के बेटे रेशू त्यागी को शाम करीब 7:00 बजे उसके गांव के ही रिश्ते के भाई ने अपने घर पर बुलाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद बदमाश फ़रार हो गया। रिशु के परिजनों ने  मामा भांजे पर हत्या का आरोप लगाया था ।

जिसकी पहचान पुलिस द्वारा बुलंदशहर के माकड़ी गांव निवासी पुनीत के रूप में की थी। पुलिस हत्या के बाद से ही बदमाश की तलाश में थी और बड़ागांव के चारों तरफ़ जाल बिछाया हुआ था। सीओ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सुबह सवेरे आरोपित बदमाश भागने की फिराक में था लेकिन, पुलिस द्वारा उसकी पहचान कर ली गई पुलिस ने जब बदमाश को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के पास  चारों तरफ से घेर लिया तो  बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। लेकिन जवाबी कार्रवाई में बदमाश को पैर में गोली लगी है। गोली लगने से घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाश से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। बदमाश बुलंदशहर के माकड़ी गांव का रहने वाला है और उस पर कई थाना क्षेत्रों में हत्या लूट गैंगस्टर सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मात्र 11 घंटे में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को गिरफ़्तार कर सफलता हासिल की है। एसपी बागपत प्रताप गोपेन्द्र यादव ने पुलिस पार्टी को बधाई दी है।

LIVE TV