काम के बोझ से हैं परेशान, रुख करें इन खूबसूरत जगहों का  

खूबसूरत मस्जिदोंहम सभी अपनी जिंदगी में किसी न किसी जिम्मेदारियों के बोझ तले दबे हुए हैं. अपनी इन जिम्मेदारियों को पूरा करने के चक्कर में हम दिन रात मेहनत करते हैं. लेकिन इन काम को करते-करते ऊब जाते हैं. खुद को तरोताजा बनाए रखें के लिए हमें समय–समय पर घूमना बहुत जरुरी है. आपका भी अगर काम करने में दिल नहीं लग रहा है तो आज हम आपको कुछ ऐसी खास जगहों के बारें में बताएंगे.जहां पर हर साल लाखों की तादाद में लोग खास इन जगहों को देखने के लिए ही जाते हैं.

शेख जायद ग्रैंड मस्जिद,अबू धाबी

दुनिया की सबसे खूबसूरत मस्जिदों में शामिल अबू धाबी की यह मस्जिद जन्नत से कम नहीं है। सफेद संगमगमर से बनी शीशे की तरह जगमगाती यह मस्जिद देखने के लिए पर्यटक यहां आते हैं।

सेंट पीटर्स चर्च बासिलिया,वेटिकन सिटी

पर्यटकों की पसंद में यह चर्च भी शामिल है। वेटिकन सिटी की यह इमारत देखने में लाजवाब है।

ताजमहल,भारत

दुनिया के अजूबों में शामिल भारत के आगरा में स्थित यह इमारत प्रेम का प्रतीक मानी जाती है। दुनिया भर से सैलानी हर साल इसे देखने के लिए आते हैं।

अंकोरवाट मंदिर,कंबोडिया

कंबोडिया ट्रैवल डैस्टिनेशन के लिए बहुत अच्छी जगह है। कंबोडिया के अंग्‍ाकोर में स्थित अंकोरवाट मंदिर बहुत खूबसूरत है। इसी कारण यह पर्यटकों की पहली पसंद भी बना हुआ है। दुनिया भर से भारी तादाद में सैलानी इसे देखने के लिए आते हैं।

मेजक्युता कैथ्रेडल डे कोडरेबो मस्‍िजद,स्पेन

यह जगह भी पर्यटकों की खास पसंद बनी हुई है। इसकी खूबसूरती की झलक पाने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं.

 

LIVE TV