खुशखबरी ! Vodafone ने इन शहरों में लॉन्च करने वाला हैं TurboNet , 20 रूपये के प्लान में मिलगा ये सबकुछ…

टेलिकॉम कंपनी ने इस साल अपने ग्राहकों के लिए एक से एक बढ़कर प्लान लांच किये हैं। बतादे कि इस बार भी वोडाफोन आइडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक लाभदायक प्लान ला रहा हैं । देखा जाये तो वो अपनी नई 4जी सर्विस TurboNet की लॉन्चिंग की घोषणा की है। वोडाफोन की यह सर्विस देश के कुछ शहरों में ही फिलहाल शुरू की गई है जिनमें उत्तर प्रदेश वेस्ट, राजस्थान और कोलकाता को छोड़कर पूरे पश्चिम बंगाल का इलाका शामिल है।

 

खबरों के मुताबिक वोडाफोन आइडिया ने टर्बोनेट की लॉन्चिंग पर अपने एक बयान में कहा कि इसके तहत डुअल स्पेक्ट्रेम का इस्तेमाल होगा और इससे 4जी नेटवर्क मजबूत होगा वहीं साथ ही पहले के मुकाबले लोगों को नेटवर्क की अच्छी कवरेज मिलेगी।

यूपी में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए, स्वास्थ्य विभाग ने उठाया ये कदम

जहां इस सेवा के तहत रेडियो नेटवर्क को डायनेमिक री-फार्मिंग, एम-मीमो, L900 और TDD के साथ तैयार किया जाएगा जिससे नेटवर्क बूस्ट की क्षमता बढ़ेगी और अधिक इलाकों तक कवरेज बढ़ेगी। वहीं कंपनी ने यह भी कहा है कि अगले कुछ महीनों में यह सुविधा देश के अन्य शहरों में भी शुरू की जाएगी।

दरअसल Vodafone ने अपने 20 रुपये वाले प्री-पेड प्लान को कुछ सर्किल के लिए फिर से जारी किया है। वोडाफोन के 20 रुपये वाले इस प्लान में फुल टॉकटाइम मिलेगी और इसकी वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान के तहत वोडाफोन के ग्राहकों को 28 दिनों तक इनकमिंग और आउटगोइंग की सुविधा मिलेगी। जिससे इससे पहले वोडाफोन के ग्राहकों को वैलिडिटी के लिए 24 या फिर 35 रुपये का रिचार्ज कराना होता था।

 

LIVE TV