खुशखबरी! स्मार्टफोन खरीदने पर ये दुकानदार दे रहा हैं एक किलो मुफ्त प्याज… 

देश में दिन – प्रतिदिन हर किसी के कीमत बढती हुई नज़र आ रही हैं।  वहीं देखा जाए तो पेट्रोल से लेकर प्याज के दाम अब तो आसमान छु रहे है।  देखा जाए तो जहां लोगो की प्लेट में सलाद में सबसे पहले प्याज दिखाई देती थी तो वहीं अब प्याज धीरे – धीरे गायब होती नज़र आ रही हैं।

 

 

 

 

खबरों की माने तो आज के समय में प्याज की कीमत 100रूपये किलो हो चुकी है। आम आदमी के लिए ये मुस्किल हो चुका हैं की प्याज को खरीद सके।  वहीं तमिलनाडु के एक दूकानदार ने बढ़ती प्याज की कीमत को देखते हुए एक दमदार ऑफर लाया हैं।  देखा जाए तो इस ऑफर में स्मार्टफोन बेचने के लिए अनोखा ऑफर निकाला हैं।  जहां स्मार्टफोन खरीदने पर मुफ्त में एक किलो प्याज दिया जाएगा।

 

 

राम मंदिर निर्माण के आंदोलन में शामिल 146 कारसेवकों का किया गया सम्मान

 

वहीं  दुकानदार का कहना हैं की प्याज के बढ़ती कीमतों को देखते हुए उसने ये ऑफर निकाला हैं.  जिससे ग्राहकों को काफी फायदा होग. लेकिन इस ऑफर के लागू होने के बाद से ही उन्हें ग्राहकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। दूसरी तरफ एक ग्राहक ने भी कहा है कि मुझे स्मार्टफोन और प्याज दोनों की जरूरत थी और इस ऑफर के जरिए अब मुझे दोनों ही चीजे मिल गई है।

 

दरअसल सरकार द्वारा की जा रही कोशिशों के बाद भी देश भर में प्याज की कीमतों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। प्याज के दाम दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। मदुरई में एक किलो प्याज 200 रुपये का मिल रहा है। इस संदर्भ में एक व्यापारी मूर्थि का कहना है कि जो ग्राहक पहले पांच किलो प्याज खरीदा करते थे, वे अब केवल एक किलो प्याज ही खरीद रहे हैं।
LIVE TV