
भारत में बड़ी से बड़ी कम्पनियां ने अपना दमदार समर्टफोन लांच किया हैं। बतादें की एक से बढ़कर स्मार्टफोन को ग्राहकों को काफी पसंद भी किया हैं। जिसक कीमत बेहद कम भी बताई जा रही हैं।
खबरों की माने तो कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही गैलेक्सी एम सीरीज (Samsung Galaxy M Series) के नए स्मार्टफोन्स को ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध करेगी। वहीं, गैलेक्सी एम सीरीज के फोन्स की बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर कंपनी ने यह फैसला लिया है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए भारतीय रेलवे ला रहा हैं ये खास सिस्टम , इंडियन रेलवे में होगा पहली बार…
इसके अलावा ग्राहकों को इन डिवाइसेज की खरीदारी करने पर आकर्षक डील्स और डिस्काउंट मिल सकते हैं। सैमसंग इंडिया के दो मुख्य अधिकारियों ने कहा है कि हमने बीते शुक्रवार को ऑफलाइन रिटेलर्स के साथ यह जानकारी साझा की थी।
वहीं सैमसंग, शाओमी, वीवो और रियलमी जैसी कंपनियों के फोन की मांग में बढ़ोतरी हुई हैं। लेकिन इस वर्ष ऑनलाइन एक्सक्लूसिव मॉडल्स और उन पर मिलने वाले डिस्काउंट की वजह से ऑफलाइन रिटेलर्स को बहुत नुकसान हुआ है।
दरअसल अमेजन और फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल की वजह से ऑफलाइन रिटेलर्स को 30 से लेकर 40 फीसदी तक घाटा झेलना पड़ा था। सरकार की तरफ से बंपर डिस्काउंट पर पूछे जाने पर इन कंपनियों ने सफाई देते हुए कहा था कि ये ऑफर्स स्मार्टफोन ब्रांड की तरफ से दिए जाते हैं।
इस समय 40 फीसदी से ज्यादा स्मार्टफोन की सेल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हो रही है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज के फोन्स ने मार्केट में आते ही धमाल मचाया था। सूत्रों की मानें तो शाओमी और वीवो जैसी कंपनियों को कड़ी चुनौती दी हैं।