खुशखबरी! दो हज़ार से भी ज्यादा पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जाने ऐसे करें आवेदन…

हरियाणा के बिजली निगमों में जल्द ही कर्मचारियों का टोटा कुछ हद तक कम हेागा। हरियाणा सरकार जल्द ही बिजली निगमों में विभिन्न पदों पर 2978 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी। यह नियुक्तियां दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और हरियाण विद्युत प्रसारण निगम लिमिटड में की जाएंगी।

 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इन नियुक्तियों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। 10 जुलाई को इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे। 25 जुलाई तक आवेदन भरने की अंतिम तिथि रहेगी और 29 जुलाई तक इस भर्ती के लिए संबंधित फीस आवेदक को जमा करवानी होगी।

जानिए मोदी सरकार 29 कंपनियों से बेजेगी अपना हिस्सा , इसमें आपका होगा क्या नुकसान…

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में इन भर्तियों में 146 पदों पर जूनियर सिस्टम इंजीनियरों की, 183 पदों पर असिस्टेंट लाइनमैन, 3 पदों पर सहायक लॉ अफसरों, 400 पदों पर लोअर डिविजन र्क्लकों की भर्ती की जाएगी।

बतादें की  इसी तरह हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड में दो पदों पर सहायक लॉ अफसरों की, 18 पदों पर प्रोटेक्शन सहायकों, 8 पदों पर स्टोर सहायकों, 6 पदों पर सेक्शन अफसर अकाउंट, 10 पदों पर डिविजनल अकाउंटेंट, 4 पदों पर फार्मासिस्ट, 34 पदों पर जूनियर स्कूल स्टेनोग्राफसर, 25 पदों पर स्टेनो टाइपिस्ट, 40 पदों पर लोअर डिविजन र्क्लक फील्ड कैडर, 15 पदों पर अपर डिविजन र्क्लक फील्ड कैडर, 6 पदों पर अपर डिविजनल र्क्लक हैड ऑफिस कैडर, 23 पदों पर लोअर डिविजन र्क्लक हेड ऑफिस कैडर, 5 पदों पर हिंदी ट्रांसलेटर, 19 पदों पर जूनियर अकांउटेंट, 1 लैबोरट्री टेक्नेशियन, 76 पदों पर जूनियर ड्राफ्टमैन की भर्तियां की जानी है।

दरअसल इसी तरह उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में 1307 पदों पर सहायक असिस्टेंट लाइनमैन, 48 पदों पर डिविजनल रेवेन्यू अकाउंटेंट, 2 पदों पर जूनियर साफ्टवेयर डेवलर्पर, 1 जूनियर टेस्ट इंजीनियर, 3 सहायक लॉ अफसर, 495 लोअर डिविजनल र्क्लक, 58 अपर डिविजनल र्क्लकों की भर्तियां की जाएंगी।

 

LIVE TV