खुशखबरी ! अब Royal Enfield की बाइक्स मिलेगी आधी कीमत में , जाने कैसे…

आज के समय में युवा को बाइक्स के दीवाने हो रहे हैं। बतादें की बाइक्स के साथ – साथ इस साल Royal Enfield की बाइक्स भी लांच हुई हैं जिसकी कीमत बेहद की कम राखी गयी हैं। अधिकतर युवा Royal Enfield बाइक्स चलना पसंद कर रहे हैं।

 

 

 

बतादें की देश में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का क्रेज कभी नहीं होता। जहां भारी-भरकम बाइक और उससे भी भारी इसकी आवाज़ जो हर किसी को इसका दीवाना बना देती है। लेकिन पिछले कुछ सालों से रॉयल एनफील्ड की बाइक्स की बिक्री में भी इजाफा देखने को मिला है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्रियों पर बोला जुबानी हमला, मिलने वाली सुविधाओं को लेकर कही ये बात…

वहीं जो लोग नई बाइक खरीद नहीं पाते वो अपना शौक पूरा करने के लिए सेकंड-हैंड रॉयल एनफील्ड खरीदना पसंद करते हैं। खास बात यह है कि लगभग आधी कीमत में आपको एक अच्छी बाइक मिल जाती है।

आइये जानते हैं कुछ सेकंड-हैंड बाइक्स के बारे में…

दरअसल Droom पर एक सिल्वर कलर की Royal Enfield Classic 350cc बिक रही है, मॉडल 2011 का है। बाइक का ओनर फर्स्ट है। यह बाइक कुल 60,138 Km चली है। इसका Selling प्राइस 64,000 रुपये है। बाइक की कंडीशन काफी साफ और अच्छी लग रही है। आप चाहें को बेचने वाले से संपर्क कर सकते हैं। यह मॉडल गुरुग्राम बेस्ड है।

Droom पर 2005 मॉडल की Royal Enfield Thunderbird 350cc का Selling प्राइस 49,000 रुपये है। बाइक की कंडीशन काफी साफ और अच्छी लग रही है। यह बाइक कुल 25000 Km चली है। बाइक का ओनर फर्स्ट है। यह मॉडल चेन्नई बेस्ड है।

सेकंड हैंड बाइक खरीदते समय सबसे पहले बाइक की पूरी हिस्ट्री चेक कर लें। गाड़ी से जुड़े सभी दस्तावेज ठीक से चेक करें, पेमेंट कैश में नहीं चेक से करें। आप आपने साथ किसी अच्छे मैकेनिक को भी साथ लेकर जा सकते हैं। मोल-भाव जरूर करें। पूरी डील पेपर्स पर करें वो भी सिग्नेचर के साथ ताकि भविष्य में कोई दिक्कत न हो।

 

 

LIVE TV