खुले में शौच मुक्त मऊ का पहला गांव बना कन्धेरी

मऊ। स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजना है। खुले में शौच मुक्‍त बनाने के लिए  प्रचार प्रसार के लिए करोड़ों रूपये भी खर्च किये जा रहे है।  इस प्रचार-प्रसार से लोगों में अब जागरूकता  भी देखने को मिली है। जागरूकता की ऐसी ही मिशाल मऊ जनपद के कन्धेरी गांव में देखने को मिली है।

 खुले में शौच

इस गाँव में अब कोई भी खुले में शौच के लिए नहीं जायेगा क्योंकि इस गाँव में हर घर में शौचालय की परिकल्पना सच हो गयी है। स्वच्छ भारत मिशन की टैग लाइन ‘जहां सोच, यहाँ के ग्रामीणों ने शौचालय’ को सच कर दिखाया है।

गांव के लोगों ने इस उपलक्ष्य में एक रैली निकली जिसमे खुद जिलाधिकारी रैली के साथ शामिल  कर स्वछता की अलख जगाई। साथ ही गांव के कुछ लोगों को स्वछता के प्रयासों के लिए सम्मानित भी किया गया।

LIVE TV