खुला Vivo Apex 2019 कॉन्सेप्ट फोन का राज, ये है सबसे ख़ास बात

नई दिल्ली। दिग्गज मोबइल निर्माता कंपनी वीवो इन दिनों अपनी लेटेस्ट कॉन्सेप्ट फोन को लेकर चर्चा में है। कंपनी ने इसे Vivo Apex 2019 नाम से प्रेजेंट किया है।

Vivo Apex

इस हैंडसेट से पर्दा हटाते हुए कंपनी ने इसके सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी शेयर की है। ताकि यूजर्स भविष्य में कंपनी द्वारा लाए जा रहे कॉन्सेप्ट फोन के बारे में जान सकें।

हालांकि अभी यह निश्चित नहीं कि इस हैंडसेट को कब लांच किया जाएगा। लेकिन मुमकिन है कि लांच से ठीक पहले हैंडसेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में बड़े बदलाव किये जाएं।

बताया जा रहा है कि Vivo Apex 2019 में ऑल-डिस्प्ले डिज़ाइन होगा, कोई नॉच या पंच होल नहीं। पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर ही चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए कनेक्टिंग पिन होंगे। गौर करने वाली बात है कि इस हफ्ते ही Meizu Zero को लॉन्च किया गया था जिसमें कोई फिज़िकल बटन या पोर्ट नहीं है।

खबरों के मुताबिक़ हैंडसेट में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है, वर्टिकल पोज़ीशन में। इसके बारे में कंपनी ने विस्तार से नहीं बताया है। फोन में सेल्फी कैमरे को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है।

इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा है या नहीं, यह भी फिलहाल रहस्य ही है। खुलासा को फोन को लॉन्च करने के बाद ही हो पाएगा। बता दें Vivo Apex 2019 हैंडसेट 5G सपोर्ट के साथ आएगा। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन एक्स50 5जी मॉडम, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम के साथ आएगा।

वीवो एपेक्स 2019 में कोई फिज़िकल बटन नहीं है। यूज़र को क्विक एक्शन्स के लिए प्रेशर व गेस्चर्स को इस्तेमाल में लाना होगा। वीवो ने इस टेक्नोलॉजी को टच सेंसर का नाम दिया है। यह टेक्नोलॉजी कैपसिटिव टच और प्रेशर सेंसिंग पर आधारित है। इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसके बारे में कंपनी ने पूरे डिस्प्ले पर काम करने का दावा किया है।

जैसा कि हमने आपको पहले बताया, फोन में कोई हेडफोन जैक नहीं है। लेकिन इसमें पिछले हिस्से पर मैगनेटिक पिन्स हैं। इसे मैगपोर्ट का नाम दिया गया है। यह चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर को सपोर्ट करेगा। फोन में डिस्प्ले के चारों किनारे पर बेहद ही पतले बेज़ल हैं।

क्योंकि यह एक कॉन्सेप्ट फोन है, इसलिए कोई रिलीज तारीख नहीं दी गई है। हो सकता है कि यह कभी रिलीज ही नहीं किया जाए। ऐसे में कीमत को लेकर सवाल ही नहीं उठता है।

प्रियंका की सियासी पारी पर ऐसा बोल गई सुमित्रा महाजन…

कंपनी ने इस फोन के चुनिंदा स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया है, ताकि यूज़र Vivo की इस कोशिश को आंक पाएं। सबसे अहम Vivo Apex 2019 का डिज़ाइन है, जो भविष्य में चलन में आ सकता है।

LIVE TV