खुदखुशी करने वाले किसान की पत्नी को मिला ये नोटिस!

रिपोर्ट – प्रदीप महारा, बेरीनाग

उत्तराखंड। दो वर्ष पूर्व जून 2017 में बेरीनाग विकास खंड के सिमतोला गांव निवासी किसान सुरेन्द्र सिंह से बैंक का त्रृण जमा नही करने कारण जहर खाकर खुदखुशी कर ली थी। उस दौरान सुरेन्द्र सिंह के कृषि त्रृण माफ नही होने कारण खुदखुशी करने वाला पहला किसान था।

जिसको लेकर कांग्रेस के द्वारा पूरे प्रदेश में भाजपा के खिलाफ सड़कांे में उतरकर आन्दोलन भी किया और बाद में जिला कांग्रेस कमेटी पिथौरागढ़ के द्वारा चन्द्रा एकत्र कर ग्रामीण बैंक बेरीनाग के 1 लाख के त्रृण को जमा भी करवाया था।उस समय कांग्रेस के राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा सहित कई कांग्रेसी नेता मृतक किसान के घर भी पहुंचे थे और सरकार से मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा देने और किसान के अन्य बैंकों के ऋण भी माफ करने की मांग की थी।

लेकिन दो वर्ष के बाद फिर एक बार साधन सहकारी समिति पुरानाथल के द्वारा मृतक किसान की पत्नी मंजू देवी को त्रृण जमा करने के लिए फिर नोटिस भेज दिया है।नोटिस आने के बाद से परेशान मृतक किसान की पत्नी तहसील कार्यालय पहुंची और बताया कि पति के मौत के बाद सरकार ने पांच लाख का मुआवजा देने और मकान गैस आदि सुविधाये देने की बात कही थी।

सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन के बाद वाराणसी में शोक की लहर, बीजेपी के महानगर उपाध्यक्ष नरसिंह दास ने जताया शोक

लेकिन आज तक कोई सहायता सरकार के द्वारा नही की गयी और उपर 1 लाख का त्रृण जमा करने का नोटिस बैंक से मिल आया है। मृतक की पत्नी से एसडीएम सौरभ गहरवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कृषि त्रृण माफ करने और परिवार की मदद करने की मांग की है।

LIVE TV