
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी जहीर खान और सागरिका घोष घाटगे को काफी समय से डेट कर रहे थे. सोशल मीडिया पर दोनों के रोमांस की ख़बरें अक्सर देखने को मिल ही जाती थी, लेकिन युवराज की शादी में उन्होंने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक कर दिया था.
सागरिका को आपने उनकी पहली फिल्म चक दे इंडिया में देखा होगा. जिसमें इस फिल्म में वह हॉकी प्लेयर बनी थी. फिल्म चक दे इंडिया से सागरिका को बॉलीवुड में नई पहचान मिली.
जहीर और सागरिका एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे. और अब जहीर ने ट्विटर पर अपनी सगाई की घोषणा कर दी. जहीर ने लिखा ट्वीट पर लिखा कि ‘कभी भी अपनी पत्नी की पसंद का मजाक न उड़ाएं, आप भी उनकी ही पसंद हैं. जीवन भर के साथी.’
इस ट्वीट पोस्ट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें जहीर सागरिका को सगाई की अंगूठी पहनाते नजर आये हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले जहीर खान का नाम एक्ट्रेस ईशा शरवानी के साथ जुड़ा था. वे उनके साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे. खबर तो यह थी कि जहीर खान आईसीसी वर्ल्ड कप-2011 के बाद ईशा से शादी करने वाले हैं, लेकिन अचानक ही ब्रेकअप की खबर आ गई.