खादी की दुकानों से मोदी की तस्वीर हटाने की चुनाव आयोग से मांग

नयी दिल्ली। भाकपा ने चुनाव आयोग से खादी की दुकानों पर लगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीरें को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुये इन्हें हटाने की मांग की है।

भाकपा के महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को पत्र लिखकर उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुये तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र के साथ दिल्ली में कनॉट प्लेस स्थित खादी की दुकान की तस्वीरें भी संलग्न करते हुये आयोग को बताया कि दुकान के बाहर और भीतर मोदी की तस्वीरें लगी हैं।

उन्होंने इसके अलावा खादी के विभिन्न उत्पादों के नाम में भी मोदी जोड़े जाने का जिक्र करते हुये कहा कि खादी की मशहूर जवाहर जैकेट का नाम हाल ही में बदलकर मोदी जैकेट कर दिया गया। रेड्डी ने इसे गलत बताते हुये कहा कि खादी की दुकानों पर जनता के पैसे से मोदी का प्रचार किया गया था।

बेंगलुरू दक्षिण से अनंत कुमार की पत्नी को नहीं मिला टिकट

उन्होंने इसे चुनाव आचार संहिता के दायरे में बताते हुये आयोग से विभिन्न उत्पादों से ‘ब्रांड नेम’ में शामिल मोदी शब्द के अलावा खादी की दुकानों में लगी मोदी की तस्वीरों को हटाने की मांग की।

LIVE TV