खरमास खत्म होने के साथ ही शादी का सिलसिला शुरू, 14 मार्च तक खूब होंगी शादियां

मकर संक्रांति के साथ ही 16 दिसंबर से चल रहे खरमास के समाप्त होने के साथ ही बृहस्पतिवार से लखनऊ में शादी-ब्याह शुरू हो गए और बारातों में बैंड बाजा गूंजने लगा। एक माह बाद मिल रही साल 2019 की पहली सहालग के चलते शाम से नगर के गेस्ट हाउस, बारात घरों के आसपास शादी बारात की रौनक दिखी। शाम से लेकर रात तक ट्रांसगोमती, सिसगोमती के तमाम इलाकों में बारातों की धूम रही।

शादियां

16 दिसंबर 2018 से सूर्य धनु राशि पर चले गये थे। तब से खरमास चल रहा था, मकर संक्रांति होने के साथ सूर्य की चाल बदली और खरमास समाप्त हुआ।

बृहस्पतिवार को सड़कों पर बैंड बाजा संग बारातें उतरीं। कस्बाई इलाकों में भी वैवाहिक आयोजनों की धूम रही। पं. कृष्णकांत के मुताबिक, वैवाहिक लग्न 14 मार्च तक मिलेंगी।

बर्फीले तूफान का कहर चार की मौत, लापता लोगों की तलाश जारी

15 मार्च से फिर खरमास शुरू होगा। तब तक मौजूदा संवत्सर में 33 लग्न रहेंगी। जनवरी में 18, 22, 23, 25, 26, 27, 28, 29, 30 और 31 को लग्न रहेंगी।

फरवरी में 1, 3, 8, 9, 10, 13, 14, 19, 20, 21, 22, 25, 26 और 28 को लग्न होंगी। जबकि मार्च में 2, 3, 7, 8, 9, 12, 13 और 14 तारीख तक लग्न रहेंगी।

 

LIVE TV