खत्म होगा स्पुतनिक V का इंतज़ार,जल्‍द ही सरकारी टीकाकरण केंद्रों में मुफ्त में होगी उपलब्‍ध

कोरोना के दूसरी लेहर से हल्की राहत मिलने के बीच टीकाकरण में तेज़ी आई हैं। भारत में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान को रफ्तार देने के लिए एक और वैक्सीन को सरकार अपने टीकाकरण केंद्रों पर लगाने की तैयारी कर रही है। फिलहाल, देश में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में तैयार हुई कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में लगाई जा रही है। वहीं अब रूस में बनी ‘स्‍पूतनिक V’ जल्‍द ही सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर भी उपलब्‍ध होगी।

इस बात की जानकारी कोविड-19 वर्किंग ग्रुप के चेयरपर्सन डॉ एनके अरोड़ा ने कहा कि यह वैक्‍सीन मुफ्त उपलब्‍ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सप्लाई पर निर्भर करेगा, हालांकि हम इसे मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम के तहत उपलब्‍ध कराना चाहते हैं।

अंग्रेजी अखबर टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक स्‍पूतनिक V को -18 डिग्री सेल्सियस तापमान पर स्‍टोर करना होता है। अरोड़ा ने कहा कि जिस तरह पोलियो की वैक्सीन को रखने के लिए कोल्‍ड चेन फैसिलिटीज का इस्तेमाल किया जाता है, इसी फैसिलिटी के जरिए स्‍पूतनिक V स्‍टोर करने के लिए इस्‍तेमाल क‍िया जाएगा।

बता दे, देश में रूसी कोविड वैक्सीन स्पूतनिक-V के इस्तेमाल को सेंट्रल रिचर्च इंस्टीट्यूट कसौली की सेंट्र ड्रग्स लैबोरेट्री की ओर से मान्यता मिल गई है। ऐसे में अब स्पूतनिक-V टीका जल्द सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त में उपलब्ध होने वाला है।

टीकाकरण का आंकड़ा

स्वास्थ मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 5 जुलाई यानि सोमवार सुबह 7 बजे तक 35 करोड़ से भी ज़्यादा डोज दिए जा चुके हैं। जिसमे से पहले डोज़ की संख्या 29 करोड़ के आस पास हैं और दुसरते डोज़ की संख्या 6.5 करोड़ के पास हैं। साथ ही बता दे अब तक के महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ऐसे दो राज्य हैं, जहा टीकाकरण का आंकड़ा तीन करोड़ को पार कर चूका हैं।

LIVE TV