खतरे में आए पीएम मोदी जब अचानक सामने आ गया धाकड़ पहलवान, सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने

 मोदी के रोड शोवाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सोमवार से प्रारंभ कर तीन रोड शो किए। गौरतलब अंतिम चरण के लिए बुधवार को मतदान होना है। मोदी के रोड शो के दौरान हर-हर मोदी और घर-घर मोदी के नारे तो खूब गूंजे। वहीं समर्थकों जनसैलाब भी लाजवाब रहा। लेकिन इसी दौरान एक अनोखी घटना भी हुई और पूरे रोड शो में अफरातफरी मच गई। दरअसल मोदी के रोड शो के दौरान उनके काफिले में गलती से एक अंजान मेहमान घुस गया।

मंगलवार को पीएम मोदी के रोड शो के दौरान काफिले में एक बैल गलती घुस गया। जिससे उनका मार्ग कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ। लेकिन पीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसवालों ने आनन फानन में ही उस जानवर को रास्ते से हटा दिया। हांलाकि इस काम में सुरक्षाकर्मियों को थोड़ी मशक्कत जरूर करनी पड़ी। लेकिन सब कुछ ठीक ठाक रहा। इस जानवर और मोदी के काफिले में चंद कदमों का ही फासला बचा था कि यह घटना हुई।

एक दिन पहले भी हुआ था कुछ ऐसा ही अनोखा वाकिया

सोमवार को शुरू हुए पीएम मोदी के रोड शो के पहले दिन भी ऐसी ही एक और घटना घटित हुई थी, जिसने उनके रोड शो को सुर्खियों में ला दिया था। लेकिन यहां कोई अंजान नहीं बल्कि एक जाना पहचाना नाम था। दरअसल बाबा विश्वनाथ के दर्शन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी टिकट कटने से नाराज चल रहे विधायक श्याम देव रॉय चौधरी को ही भीड़ से घसीटकर अपने साथ लिए गए थे। दोनों ने साथ में बाबा विश्वानाथ से यूपी फतह के लिए मनोकामना मांगी और साथ ही पूजा अर्चना भी की।

वहीं प्रधानमंत्री मोदी के अपने ही संसदीय क्षेत्र में सुपर धुपर हिट रहा रोड शो विपक्षियों को रास नहीं आ रहा है जिसको लेकर उन्होंने बयानबाजी तेज कर दी है। वहीं कांग्रेस ने एक हाथ आगे जाते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग में भी की। कांग्रेस ने मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बिना अपेक्षित अनुमति के शक्ति प्रदर्शन किया।

बता दें कि इस यूपी चुनाव भाजपा समेत विरोधियों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है। जिसमें सभी पार्टियां एक होकर केवल बीजेपी को हरा कर ही खुद को साबित करना चाहती हैं।

LIVE TV