खजाने का लालच!अंधविश्वास के चलते 4 साल के मासूम की बली

REPORTER- RITIK DIWEDI

पीलीभीत- यूपी के पीलीभीत में खेत में गढे खजाने को पाने के चक्कर में एक चार वर्षीये मासूम बालक की बलि गन्ने के खेत में बडी ही बेरहमी से दे दी गयी। बालक की बलि देने के आरोप मे पुलिस ने तांत्रिक सहित दस लोगो को गिफ्तार कर लिया है मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है मामला बीसलपुर कोतवाली के ग्राम पुरैनिया का है।

थाना कस्बा बीसलपुर क्षेत्र में दस दिन पहले तालाब में चार साल के अरूण का शब मिला था आज पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है दरअसल गांव के रहने वाले प्रेमशंकर 17 नवम्बर को तालाब में सिंघाडा निकालने अपने पुत्र के साथ गये थे।

प्रेमशंकर पुत्र को तालाब किनारे खडा करके सिंघाडा निकालने लगे जब बाहर आये तो अरूण गांयब था दूसरे दिन इसी तालाब मे अरूण की लाश मिली। अरूण के शरीर पर कई चोटो् के निशान थे वही गांव के ही रहने वाले सुधीर गंगवार के खेत पर एक गढढा खुदा मिला जहां खून के निषान थे उसी दिन अरूण के पिता ने सुधीर के खिलाफ तहरीर दी थी पुलिस जांच में सामने आया कि सुधीर को सपने में खेत में गढी माया दिखी थी।

जिसका जिक्र सुधीर ने तांत्रिको से किया। तांत्रिक ने एक बच्चे की बलि देने के बाद ही दौलत हासिल होने की बात बताई। जिसके बाद इस अंधविश्वास के खेल में एक दर्जन लोग ष्षामिल हुए सुधीर ने तालाब किनारे खडे अरूण को उठा लिया और खेत पर लाकर मासूम की बडी ही बेरहमी से हत्या करदी। मासूम के दोनो पैरो के पंजो में सूजा घोंपकर तंत्र किया साथ ही दोनो कान भी ब्लैड से काटे इसके साथ ही आखो के चारो ओर सूजा घोंपकर मास निकाल लिया और बाद में ष्षव को तालाब में फेंक दिया था।

पुलिस ने गढढा खुदवाकर देखा तो उसमें पूजा की साम्रगी बरामद हुई साथ ही सूजा व त्रिषूल भी बरामद हुआ। पुलिस ने गांव के तांत्रिक चन्द्रपाल सहित दस लोगो को गिरफतार किया और जेल भेज रही है वही मुख्य आरोपी सुधीर व एक अन्य तांत्रिक ओमकार फरार है अंधविश्वास में पड़कर गांव के एक दर्जन लोग शामिल हो गये और एक मासूम को इसका खामियाजा भुगतना पडा। खजाना तो मिला नही हत्या के आरोप में जेल जरूर मिल गयी। 21वीं सदी में भी लोग अंधविश्वास को अपनाकर जहॉं अपने लिए मुसीबत खडी कर रहे है तो वही दूसरे लोगो की जान ले रहे है

LIVE TV