क्लब में लॉन्च दूसरे गाने में काफी करीब दिखे हैरी और सेजल
मुंबई। इमतियाज अली की अपकमिंग फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का दूसरा गाना लॉन्च हुआ है। क्लब में शाहरुख खान ने फिल्म के दूसरे गाने ‘बीच बीच में’ को लॉन्च किया है। इससे पहले फिल्म के पांच मिनी ट्रेलर और एक गाना लॉन्च हो चुका है।
फिल्म का दूसारा गाना ‘बीच बीच में’ क्लब सॉन्ग है। यह फिल्म का पहला पार्टी सॉन्ग है। इस गाने में क्लब में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा मस्ती करते दिख रहे हैं। मस्ती करते शाहरुख के हाथों में माइक है। गाने में दोनों के बीच की काफी अच्छी केमेस्ट्री दिखी है। साथ ही अबतक के सभी मिनी ट्रेलर और गानों के मुकाबले दोनों एक दूसरे के काफी करीब भी नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें:‘नमस्ते इंग्लैंड’ पर मंडरा रहे मुसीबत के बादल, अक्षय ने छोड़ा साथ!
गाने की शुरुआत पांचवे मिनी ट्रेलर की झलकियों से होती है। शाहरुख और अनुष्का खोई हुई अंखूठी ढूंढते दिख रहे हैं। गाने के एक सीन में अनुष्का फिल्म के पिछले गाने ‘राधा’ की ड्रेस में नजर आई हैं। बाकी पूरे गाने वह दो तीन तरह के कॉस्ट्यूम में दिखी हैं।
यह भी पढ़ें:‘मिस्टर इंडिया’ बनना चाहते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी
आमतौर पर शाहरुख अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कई नए पैंतरे अपनाते हैं लेकिन ‘हैरी मेट सेजल’ के लिए काफी कुछ अलग हो रहा है। फिल्म की कोई भी झलक सामने आने से पहले घोषणा कर दी गई थी कि इसके टीजर या ट्रेलर लॉन्च नहीं किए जाएंगे। हुआ भी कुछ ऐसा ही फिल्म के केवल मीनी ट्रेलर लॉन्च किए गए है।
फिल्म के गानें भी काफी अलग तरह लॉन्च किए गए हैं। इसके पहले गाने ‘राधा’ के लॉन्च के लिए भी नया पैंतरा अपनाया गया था। पहले गाने ‘राधा’ को शाहरुख ने गुजरात में लॉन्च किया था जहां सबसे ज्यादा सेजल नाम की लड़कियां मौजूद थीं।
वहीं फिल्म के दूसरे गाने को मुंबई के ‘तमाशा क्लब’ में लॉन्च किया गया है। क्लब सॉन्च होने की वजह से इसे ऐसे लॉन्च किया गया है। फिल्म के दूसरे गाने की लॉन्चिंग से पहले कई पोस्टर, झलकियां और सॉन्च ट्रेलर सामने थे।
Groove with us on #BeechBeechMein full song! https://t.co/9xcK7OZsut@AnushkaSharma @ipritamofficial @redchilliesent @sonymusicindia
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 3, 2017
Sur lag jata hai mera tumhaare wala #BeechBeechMein#SongTrailer– https://t.co/9lDTqRcwsd@AnushkaSharma @RedChilliesEnt @ipritamofficial
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 3, 2017
Will be at Tamasha in 45 mins. Flt delay & a bit of traffic aapke aur mere Beech Beech Mein https://t.co/AIq7sPkPFO
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 3, 2017
https://youtu.be/wp1qNO_mPOg?t=2