क्रोनिक फेटीग सिंड्रोम: लगातार थकावट पर ऐसे करे इलाज

अछे खान पान और पूरी नींद लेने के बाद भी क्या आप सारा दिन थकावट महसूस करते हैं? अक्सर हम थकावट को पोषण रहित डाइट, फिज़िकल एक्टिविटी का न होना और खराब लाइफस्टाइल से जोड़ देते है, लेकिन लगातार थकावट महसूस करना एक तरह का सिंड्रोम भी हो सकता है।

क्रोनिक फेटीग सिंड्रोम की वजह से लगातार थकावट महसूस हो सकती है। ये एक प्रकार की बीमारी है। और अत्यधिक थकान इसकी विशेष समस्या है। इस तरह की थकान शारीरिक और मानसिक गतिविधि के साथ और बिगड़ जाती है, जिसमें आराम करने पर भी ज़्यादा सुधार नहीं होता।

क्रोनिक थकान सिंड्रोम से निपटना मुश्किल हो सकता है, लेकिन शारीरिक कार्यों में सुधार और जीवन शैली में कुछ सरल बदवालों की मदद से इसका इलाज किया जा सकता है। हम आपको बता रहे हैं लगातार थकावट से निपटने के कुछ तरीके।

विटामिन-डी का सेवन

विटामिन D की लोगो में आमतौर पर कमी होती है  इस बिमारी से निजात के लिए ज़्यादा से ज़्यादा विटामिन-डी को अपने डाइट मे शामिल करें और साथ ही धूप में कुछ देर बैठें।

भोजन पर दे खास ध्यान:

हमारे शरीर के लिए ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत भोजन है। अगर आप क्रोनिक फेटीग सिंड्रोम से जूझ रहे हैं, तो आपको अपने खान पान पर  खास ध्यान देने की ज़रूरत है। फैट से भरपूर, तला और प्रोसेस्ड खाना न खाएं। साथ ही चीनी की मात्रा भी कम करें।

व्यायाम करे

आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि एक्सर्साइज़ आपकी ऊर्जा को ख़त्म करने का काम करती है, हालांकि असलियत इससे बिल्कुल उलट है। एक्सर्साइज़ आपको वक्त के साथ ताकत और ऊर्जा बनाने में मदद कर सकती है। ग्रेडेड एक्सर्साइज़ क्रोनिक फेटीग सिंड्रोम से जूझ रहे लोगों की मदद कर सकती है। धीरे-धीरे अपनी एक्सर्साइज़ की तीव्रता को बढ़ाएं, ताकि शरीर अपने आप एडजस्ट करता रहे।

LIVE TV