क्रेडिट कार्ड के बिल का ऐसे भुगतान करने पर मिलेंगे ढेरों फायदे

आज के समय में ज्यादा तर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तमाल करने करते है। खास तौर से शहरी लोग इस मामले में सबसे आगे है। क्रडिट कार्ड स्वाइप कर आनलाइन या ऑफलाइन शापिंग करना बेहद ही आसन कर दिया है। क्योकि आज के इस डिजीटल दूनिया में राशन कार्ड से लेकर हावई जाहज तक सब कुछ ऑनलाइल मिल जाता है।

क्रेडिट कार्ड में सबसे अच्छी सुविधा यह है कि इसके इस्तेमाल से बेहद कम समय में और आसानी से भुगतान किया जा सकता है। इसके साथ ही एक और खास सुविधा यह है कि क्रेडिट कार्ड के बिल के भुगतान के लिए ग्राहक को 50 दिन का समय दिया जाता है इस दी गई तारीख में यदि ग्राहक भुगतान कर देता है तो उसको कोई अलग से चार्ज नहीं देना बढ़गा।


वक्त पर पेमेंट के करने के दो फायदे है पहला यह है कि कार्ड धारक अपने खर्ज की प्लानिंग करते हैं, इसीलिए खरीद को प्राथमिकता देते हैं। यह दिखाता है कि कार्ड धारक खर्चों के साथ ओवरबोर्ड न जा सके। दूसरा फायदा यह है कि उन्हे यह तय कहना है कि कैश में क्या खरीदना है और क्रेडिट कार्ड से क्या लेना है। इसके साथ ही यह भी ध्यान देना है कि व्यापारी ईएमआई का इस्तेमाल करके क्या खरीदना है। ग्राहक की सबसे अच्छी रीपेमेंट रणनीति यह हो सकती है कि वह न्यूनतम ब्याज का भुगतान आसान से कर सके।

LIVE TV