क्रिसमस की धूम से प्रयागराज की बाजारों में गजब की रौनक

रिपोर्ट- सैय्यद रजा

प्रयागराज। प्रभु ईसा मसीह के जन्म दिवस की तैयारी पूरे देश में जोर शोर से हो रही है हर तरफ सुन्दर सजावट के सामान सुन्दर बत्तियों से बाजार जगमगा रहे हैं।

इस तैयारी में संगम नगरी प्रयागराज भी लग गया है और हर तरफ क्रिसमस की धूम है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रभु इशू का ये पर्व धूमधाम से मनाया जा सके इसलिए हर कोई सजावट वा अन्य जरुरत के सामानों की खरीद में लग गया है। क्रिसमस का त्यौहार खुशियों के साथ शांति और भाई चारे का भी सन्देश देता है।

इलाहाबाद के सिविल लाईन में भी दुकाने सजी गयी हैं। जिसमें क्रिसमस से जुड़े आकर्षक वा सजावटी सामान को बेचे जा रहे हैं। इस बार के बाज़ारो में डांसिंग सांता क्लॉज, सांता हेयर बैंड, पार्टी बम आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

दुकानदारों क कहाना है कि डांसिंग सांता और बच्चों के लिए सांता हेयर बैंड लोग ज़्यादा पसंद कर रहे हैं।

इटली लीग : रोमा को हराकर जुवेंतस शीर्ष पर बरकरार

पिछले साल के मुताबिक इस बार क्रिसमस के बाजारों में थोड़ी महंगाई जरूर बढ़ी है। लेकिन बाजारों में रौनक भी देखी जा रही है । क्रिसमस के समान खरीदने आए लोगों का कहना है कि यह साल भर का त्यौहार है। इसलिए महंगाई बढ़ी भी है तो भी समान तो लेना ही होगा। इस बार डांसिंग संता क्लॉज भी खरीदारों की जुबान पर है।

LIVE TV