क्रिकेट टीम के कप्तान बोले- हमारे गेंदबाज दुनिया में पहले नंबर पर

इंदौर। इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने टीम के गेंदबाजों की तारीफ करते कहा कि भारत टीम के तेज गेंदबाज पूरे विश्व में सर्वश्रेष्ठ हैं उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि उनके तेज गेंदबाज पूरे विश्व क्रिकेट पर बादशाहत करें और आज ऐसा हो रहा है।

Cricket – ICC Cricket World Cup – India v Australia – The Oval, London, Britain – June 9, 2019 India’s Virat Kohli walks off dejected after being caught by Australia’s Pat Cummins Action Images via Reuters/Andrew Boyers

जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में भारत के तेज गेंदबाजों ने बीते तकरीबन एक साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मजबूत से मजबूत बल्लेबाजी क्रम को परेशानी में डाला है। बुमराह के अलावा भारत के पास मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाज हैं।

भारत को बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत गुरुवार से यहां के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से हो रही है। कोहली ने कहा, “हम शीर्ष पर हैं। हमारे गेंदबाज इसके हकदार हैं। जब हमने शुरुआत की थी और मैं जब कप्तान बना था तब चर्चा यही होती थी, मैं अपने गेंदबाजों को विश्व भर में राज करते हुए देखना चाहता था।”

कोहली ने कहा, “स्पिन कभी भी समस्या नहीं रही, बल्लेबाजी भी नहीं रही। जहीर खान के बाद और बाकी के दिग्गजों के बाद, हम सोच रहे थे कि हम शीर्ष पर कैसे आ सकते हैं और अपने गेंदबाजी आक्रमण में किस तरह से 20 विकेट लेने की ताकत पैदा कर सकते हैं।”

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे हमीरपुर…

उन्होंने कहा, “आप देखिए कि उन्होंने किस तरह से गेंदबाजी की। यह उनका विश्वास ही था जिसने उन्हें अलग बनाया। किसी भी तरह की पिच हो किसी भी तरह का विपक्षी हो, हमारे गेंदबाजों को विश्वास है कि वे पिच से ज्यादा सहायता ले सकते हैं।”

LIVE TV