क्रिकेट के साथ-साथ चुनावी जंग में भी मिला गौतम गंभीर को हरभजन का साथ

अगर बात करे क्रिकेट की तो भज्जी और गौतम गंभीर ने हमेसा साथ निभाया है . वही दौर आज दिल्ली में चुनावी जंग का है येहाँ भी भज्जी ने आप प्रत्याशी आतिशी मर्लिना के आरोपों पर गंभीर का खुलकर बचाव किया है।

हरभजन ने ट्‍वीट कर कहा कि मैं गुरुवार के घटनाक्रम को लेकर स्तब्ध हूं। उन्होंने कहा कि मैं गौतम गंभीर को अच्छी तरह से जानता हूं। वह किसी भी महिला के खिलाफ गलत टिप्पणी नहीं कर सकते। चुनाव में वह जीतें या हारें, यह अलग मामला है, लेकिन वह इन सबसे ऊपर हैं।

दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर पर  आम आदमी पार्टी  के उम्मीदवार आतिशी मर्लिना ने अभद्र पर्चे बांटने का आरोप लगाया है। हरभजन के ट्‍वीट के बाद अन्य लोगों ने भी गौतम गंभीर का समर्थन किया है।

क्रिकलवर नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि पाजी, मैं आपसे सहमत हूं। चिराग जोशी ने लिखा- जैसा कि हम जानते हैं, गंभीर किसी भी महिला के खिलाफ गलत नहीं बोल सकता है। वह जेंटलमैंन हैं न कि शहरी नक्सली।

महिला आयोग पहुचीं;

जाकिर नाइक ने कहा- झूठ बोल रही है ED, क्या किसी ‘दबाव’ में है?

आतिशी ने दिल्ली महिला आयोग में जाकर गौतम गंभीर की शिकायत की है। शिकायत में आतिशी ने कहा कि इस मामले के पीछे गौतम गंभीर हैं और वही नफरत भरा दुष्प्रचार कर रहे हैं।शिकायत के बाद आतिशी ने कहा कि हमने इस बारे में दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज की है।

LIVE TV