जानिए क्यों कब्रिस्तान में जाकर जोर-जोर से चिल्लाते थे कादर खान…

अपने ज़माने के बड़े कलाकार कादर खान आज ज़िंदगी से जंग लड़ रहे हैं और इस मौके पर पूरा बॉलीवुड उनके लिए दुआएं कर रहा है। आपको बता दें कि कादर खान की अच्छी सेहत के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी उनके लिए ट्वीट किया है।

कादर खान ने अब तक 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है और हर फिल्म में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। आज वो फिल्मों से दूर हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कादर खान का फिल्मों में आना महज एक इत्तेफाक था जिसकी वजह से वो एक बड़े एक्टर बन पाए।

चिल्लाते थे कादर खान

तो आइए जानते हैं कि कैसे कादर खान का बॉलीवुड में आना हुआ। कादर खान का जन्म साल 1935 में अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था। कादर खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1974 में रिलीज हुई फिल्म सगीना से की थी।

जानकारी के मुताबिक़ कादर खान एक बेहद ही गरीब परिवार में पैदा हुए थे और उनका बचपन गरीबी में ही गुजरा है। कादर खान की मां उनको पढ़ने के लिए मस्जिद भेजा करती थी लेकिन वो वहां से भाग जाते थी और कब्रिस्तान में जाकर घंटो तक जोर-जोर से चिल्लाया करते थे।

एक दिन किसी ने कादर खान को कब्रिस्तान में चिल्लाते हुए देख लिया इसके बाद उस शख्स ने ये बात उस दौर में रोटी फिल्म से फेमस हुए एक्टर अशरफ खान को बताई।

जानिए कैसे 10 मिनट में साधारण साइकिल को ई-बाइक में बदल सकेंगे

अशरफ खान को अपने प्ले के लिए ऐसे ही एक शख्स की तलाश थी तो उन्होंने कादर खान को बुलवाया और प्ले में काम दिया। इसके बाद कादर खान प्ले में काम करने लगे और फिर एक दिन दिलीप कुमार की नजर उनपर पड़ी तो उन्होंने कादर खान को अपनी फिल्म सगीना के लिए साइन कर लिया।

इसके बाद कभी कादर खान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में अपना जादू चला दिया। आज भले ही कादर खान फ़िल्मी दुनिया से दूर हों लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग की बदौलत जो फैंस कमाए हैं वो आज भी उन्हें फ़िल्मी परदे पर देखने के लिए बेताब रहते हैं।

LIVE TV