क्या मधुमक्खियां भी लगा सकती हैं कोरोना संक्रमण का पता? यहां के वैज्ञानिक दे रहे खास प्रशिक्षण

कोरोना महामारी के चलते देश-विदेश में रोजाना नए-नए दावें किए जा रहे हैं। हर रोज वैज्ञानिक कोरोना संक्रमण को लेकर खोज कर रहे हैं। दुनिया के हर कोने में इस वायरस को लेकर शोध जारी है। इसी बीच नीदरलैंड से एख बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि यहां के वैज्ञानिकों ने मधुमक्खियों को कोरोना संक्रमण के पता लगाने का दावा किया है। जिसके लिए उन्हें वैज्ञानिकों की एक टीम के द्वारा खास प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस शोध को वैगनिंगन यूनिवर्सिटी के जैव-पशु चिकित्सा की प्रयोगशाला में 150 से ज्यादा मधुमक्खियों पर किया गया। जहां उन पर कोरोना से संक्रमित मिंक का गंध इस्तेमाल कर रिसर्च किया गया।

इस दौरान अंत में पाया गया कि मक्खियां चंद सेंकड में संक्रमित सैंपल की पहचान कर सकीं। इस तरह का शोध कोई नई बात नहीं है गौरतलब है कि इससे पहले कुत्तों का इस्तेमाल करके कोरोना संक्रमण का पता लगाने की कोशिश की जा चुकी है। शोधकर्ता कुत्तों को इंसानी लार या पसीना से कोविड-19 के निगेटिव और पॉजिटिव सैंपल के बीच अंतर करने के लिए प्रशिक्षित कर चुके हैं और जिसमें सटीकता का बड़ा लेवल सामने आया था। वैज्ञानिकों का यह शोध अगर सफल होता है तो कोरोना से लड़ाई में यह एक अहम योगदान अदा कर सकता है। फिलहाल इसको लेकर और भी अधिक शोध करना अभी बाकी है जिसके बाद ही वैज्ञानिक इसकी पुष्टि कर सकेंगे।

LIVE TV