क्या जाह्नवी कपूर कर रहीं पीएम मोदी का प्रचार ?

लोकसभा के चुनावी माहौल में जाह्नवी कपूर के नाम से एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी का प्रचार किया गया है. जाह्नवी के नाम से जो ट्वीट वायरल है उसमें लिखा है, “मैं राजनीति नहीं समझती हूं, लेकिन मुझे पता है कि देश को मोदीजी की जरूरत है.”

ये ट्वीट पोस्ट होते ही ट्रेंड करने लगा. कुछ ही घंटों में इस ट्वीट को 3600 बार री-ट्वीट और 12,000 बार लाइक किया गया है.

इस ट्वीट के बहाने कहा जा रहा है कि जाह्नवी कपूर भी मोदी का प्रचार कर रही हैं. हालांकि ऐसा नहीं है. दरअसल, जाह्नवी कपूर के नाम पर बना ट्विटर अकाउंट फेक है. अकाउंट वेरीफाइड नहीं है. क्योंकि जाह्नवी ट्विटर पर हैं ही नहीं.

सोशल मीडिया में जाह्नवी का वेरीफाइड अकाउंट इन्स्टाग्राम पर है. जाह्नवी के नाम से जो अकाउंट वायरल है उसे 27 जून को क्रिएट किया गया था और अब तक सिर्फ 19 बार ही इस हैंडल से ट्वीट किया गया है.

जानिए पर्दे के पीछे ये हरकतें करते दिखे ये एक्टर्स , बाहुबली को तो नहीं देखा होगा ऐसे

उधर, जिस अकाउंट से पीएम के समर्थन में ट्वीट किया गया था अब ये अकाउंट ट्विटर पर उपलब्ध नहीं है.

मालूम हो कि चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर कई सारे फेक अकाउंट नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की तस्वीर को एडिट कर दिखाया गया कि वे बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं. हालांकि पड़ताल में पता चला कि कपल की इमेज के साथ छेड़छाड़ की गई है.

जाह्नवी कपूर फिलहाल राजनीति से दूर अपनी फिल्मों में व्यस्त हैं. वो गुंजन सक्सेना के जीवन पर बनी बायोपिक में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. जाह्नवी ने सैराट की रीमेक धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

LIVE TV