क्या कभी देखें हैं ऐसे बादल! एक फोटो जो पल भर में बना देगी दीवाना…

बादलों के भी कितने सारे रंग-रूप होते हैं न… आसमान में दिखाई देने वाले ये बादल जाने कितने तरह की आकृतियों के होते हैं. हर बादल किसी-न-किसी अलग तरह के आकार में ही होता है. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जो देखने में सच में एक बेहद खूबसूरत सीनरी की तरह लग रही है.

 

बादल

एमी क्रिस्टी हंटर नाम की एक फेसबुक यूजर ने अपने अकाउंट पर यह फोटो शेयर की है. तस्वीर में बादलों से बनती लहर दिख रही है. ऐसा लग रहा है मानो बादलों में समंदर की लहरें उठ रही हों. लहर मकानों से टकरा रही हों. फेसबुक पोस्ट के मुताबिक यह नजारा मंगलवार का है.

होशियार हिंदुस्तान! कहीं ये 11 अंग्रेज थाम न दे कोहली का ‘विराट’ विजय रथ…

बादलों की लहरें स्मिथ माउंटेन पर नजर आई. एमी ने इसे अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया. एमी ने इन्हें सुनामी क्लाउट का नाम दिया. मौसम जानकारों के मुताबिक ये बेहद दुर्लभ तस्वीर हैं. केल्विन हेल्महोल्त्ज़ अस्थिरता के तौर पर जाना जाता है.

जानकारों के मुताबिक यह तब बनता है जब हवा की दो परतें अलग-अलग होकर तेजी से चलती हैं. जिसकी वजह से हवा की ऊपरी परत में निचली परत की अपेक्षा तेजी से हलचल होती है. जिससे बादल रोलिंग लहर की तरह से दिखाई देने लगते हैं.

LIVE TV