कोहली नें बनाए विराट रिकार्ड, टी-20 में 3000 रन पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बनें

भारत और इंग्लैड के बीच टी20 सीरीज को दूसरा मैच मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैड को 7 विकेट से पराजीत कर दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के गेंदबाजों नें इंग्लैड की टीम को 164 रन ही बनाने का मौका दी। जवाब में उतरी भारतीय टीम में इस मैच को आसानी से जीत लिया भारत की ओर से ईशान किशन ने32 गेंदो पर 56 रनों की धाकड़ पारी खेली वहीं भारत के कप्तान विराट कोहली ने शानदार मैच दिखाया उन्होनें 49 गेंदों पर 73 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को आसानी से जीत दिलवा दिया।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम को 17.5 ओवर में क्रिस जॉर्डन की गेंद पर फाइन लेग स्टैंड की दिशा में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई. इस शॉट के साथ विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। विराट कोहली अपने टी20 इंटरनेश्नल मैच में 3000 रने पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है।  

टी20 से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

3001 – विराट कोहली (87 मैच)

2839 – मार्टिन गप्टिल (99 मैच)

2773 – रोहित शर्मा (108 मैच)

2346 – आरोन फिंच (71 मैच)

2335 – शोएब मलिक (116 मैच

सबसे अधिक बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

26 – विराट कोहली

25 – रोहित शर्मा

19 – डेविड वॉर्नर

19 – मार्टिन गप्टिल

18 – पॉल स्टर्लिंग

विराट कोहली इस पारी के साथ सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए है। कोहली यह कारनामा 87 मैच के 81 पारीयों में 26 बार 50 से ज्यादा को स्कोर किया है।

LIVE TV