कोहली की कप्तानी पर रवि शास्त्री का आया बयान, रोहित शर्मा का किया समर्थन

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज बल्लेबाज विराट कोहली को भारतीय टीम की वनडे कप्तानी से हटाने की चर्चा अभी भी जारी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात को लेकर एक बात कही थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि विराट कोहली से भारतीय टी-20 टीम कप्तानी न छोड़ने का अनुरोध किया गया था। लेकिन, कोहली ने सेलेक्टर्स की बात नहीं मानी और कोहली ने कप्तामी से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, विराट कोहली ने बोर्ड की इन बातों का खंडन किया था।

टीम इंडिया के पूर्व कोर्च रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली ने सबके सामने आपनी बात रख दी है। अब बारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली की बारी है कि वो अपना पक्ष सबके सामने रखें। रवि शास्त्री ने कहा, ‘यह पूरा मसला और बेहतर तरीके से हैंडल किया जा सकता था और विराट के अपना पक्ष रखने के बाद अब बारी सौरव गांगुली की है कि वो सामने आकर अपना पक्ष रखें’। रवि शास्त्री ने कहा, यह पूरा मसला और बेहतर तरीके से हैंडल किया जा सकता था।

इसी के साथ ही रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को भारतीय वनडे और टी-20 टीम के कप्तान बनाने के फैसले का भी समर्थन किया। रवि शास्त्री ने कहा, ‘विराट कोहली के टी-20 कप्तानी छोड़ते ही रोहित शर्मा के लिए मौका बना और उन्हें ही भारतीय लिमिटेड ओवर्स टीम का कप्तान बनाना जाया जाना चाहिए था’।

बता दें कि इससे पहले भारतीय टेस्ट के कप्तान विराट कोहली ने सितंबर 2021 में टी-20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। उन्होंने टी-20 विश्व कप में आखिरी बार टी-20 की कप्तानी की थी। हालांकि इस खिताबी जंग में भारत बूरी तरह बाहर हुई थी।

LIVE TV