
टीम इंडिया लगातार अपनी जीत का कारवां लिख रही है। जिसे न्यूजीलैंड रोकने में असमर्थ है। कोहली ने बताया की टीम इंडिया की ये ‘विराट’ जीत इसलिए है क्योंकि टीम अपने पूरे जोश के साथ एक अलग अंदाज में खेल रही है।
भारत ने ईडन गार्डन टेस्ट मैच में शानदार खेल दिखाते हुए न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही भारत टेस्ट रैकिंग में नंबर वन बन चुका है। सीरीज का अगला मैच अब केवल औपचारिकता ही बन कर रह गया है क्योंकि इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
जानिए क्या है जीत की वजह
मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस जीत को खास बताया। कोहली ने ईडन गार्डन में खेले गए इस ऐतिहासिक 250वें मैच की जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया। कोहली ने कहा कि ‘हमारा लक्ष्य लगातार अच्छी क्रिकेट खेलना है।
रैंकिंग में नंबर एक बनना और शीर्ष से हटना हमारे हाथ में नहीं है लेकिन इस लंबे सत्र में जहां हमें कुल 13 टेस्ट मैच खेलने हैं, ऐसे में मुझे लगता है कि यह हमारे नियंत्रण में है।’
कोहली ने रोहित शर्मा की तारीफ भी की,’मुझे खुशी है कि रोहित ने अच्छी पारी खेली और दबाव को अच्छी तरह से झेला और ईडन के साथ उसके प्यार को तो सभी जानते हैं।’ भारतीय कप्तान ने दर्शकों का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, ‘सबसे अहम बात यह है कि आज दर्शकों ने विकेट लेने में हमारी मदद की। विशेषकर शमी की। जब गेंदबाज रन अप पर हो तो दर्शकों का साथ उसकी मानसिकता में बहुत बदलाव लाता है।’
भारतीय कप्तान ने विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धीमान साहा की तारीफ करते हुए उन्हें देश का सबसे अच्छा विकेटकीपर बताया। साहा ने न सिर्फ मैच की दोनों पारियों में नाबाद अर्धशतक जमाए। बल्कि टर्न लेती पिच पर विकेट के पीछे भी शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद साहा को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
कोहली ने ईडन गार्डन की पिच के बारे में बात करते हुए कहा कि,’ ये एक शानदार टेस्ट मैच था। जबरदस्त विकेट तैयार की गई थी, जिसमे तीसरे दिन तक पूरा मैच खुला हुआ था। असमान उछाल के अलावा खेल आगे बढ़ने के साथ पिच बेहतर होती जा रही थी। साहा, भुवनेश्वर और शमी ने आखिर में जो योगदान दिया वे रन काफी महत्वपूर्ण साबित हुए।