कोस्टा की जगह किसी और को लाने पर कोई चर्चा नहीं : सिमोओने

मेड्रिड| स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड के कोच डिएगो सिमीओने ने कहा है कि चोटिल डिएगो कोस्टा की जगह टीम में किसी और को लाने पर कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वह अपने खिलाड़ियों के साथ ही टीम के अभियान को इस साल भी जारी रखेंगे।
सिमोओने
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील में पैदा हुए स्पेन के फारवर्ड कोस्टा की हाल में पैर की सफल सर्जरी हुई है और अब वह कम से कम दो महीने मैदान से बाहर रहेंगे।

सिमोओने ने अल्वेस के साथ होने वाले मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमने विंटर विंडों में हस्ताक्षर पर क्लब के साथ चर्चा नहीं की है। हम अपने आगामी मैच से पहले इसका हल निकाल लेंगे।”

उन्होंने कहा कि निकोला कालिंक, एंजेल कोर्रिया से लेकर गेल्सन मार्टिन तक कोस्ट की जगह ले सकते हैं।
ट्रंप नए अटॉर्नी जनरल पद के लिए विलियम बर्र को करेंगे नामित
सिमोओने ने रिपोटोर्ं में किए गए उन दावों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि सेल्टा विगो का फारवर्ड मेक्सी गोमेज एटलेटिको की नजर में है।

LIVE TV