कोविड-19 को लेकर दिल्ली सख्त, अब महाराष्ट्र समेत इन 5 राज्यों से आने वाले लोगों के लिए यह नियम हुए अनिवार्य

देश की राजधानी दिल्ली कोविड-19 को लेकर सख्त दिखाई दे रही है। दिल्ली सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार अब 5 राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कुछ नियम लागू किए गए हैं। बता दें कि दिल्ली में आने वाले तय राज्यों से लोगों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। यह नियम सभी के लिए अनिवार्य होगा। दिल्ली सरकार का यह फैसला कुछ राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलों को देख लिया गया है। कोरोना से बचाव के लिए केजरीवाल सरकार का यह एक बड़ा फैसला माना जा रहा है।

मालूम हो कि महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि होती जा रही है। इसी के साथ केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब में बढ़ते कोरोना के मामलों को ध्यान में रख अब इन राज्यों से आने वाले लोगों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा। जिसके बाद ही वह पब्लिक ट्रंस्पोर्ट से दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश कर पाएंगे। बता देंकि इन पांच उपर्युक्त राज्यों के नोडल ऑफिसर से कहा जाएगा कि वह अपने यहां से दिल्ली जा रहे लोगों की 72 घंटे तक पुरानी नेगटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट सुनिश्चित करें उसके बाद ही दिल्ली की तरफ प्रस्थान करने दें।

LIVE TV