
मुंबई। कोलाबा की इमारत में आग लगने का मामला सामने आया है। यह हादसा रीगल सिनेमा के पास का है। आग की चपेट में आने वाली बिल्डिंग का नाम मेट्रो हाउस बताया जा रहा है। आग लगने के बाद ही बिल्डिंग को पूरी तरह से खाली करा दिया गया था। आग पर काबू पाने के लिए बारह फायर गाड़ियाँ भी मौके पर पहुंची।
कोलाबा की इमारत में आग
ख़बरों के मुताबिक़ यह आग इमारत के थर्ड फ्लोर से फैली थी। आग लगने के थोड़ी देर बाद ही इसने चौथे माले को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया।
तेज़ी से आग फैलने का मुख्य कारण इस बिल्डिंग की बनावट को बताया जा रहा है।
ऐसा बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग के ज्यादातर हिस्से लकड़ी के बने हुए हैं, और लोगों का मानना है की इसी कारण इस आग ने इतना भयानक रूप ज्यादा तेज़ी से अख्तियार कर लिया है।
हादसे में दो लोगों के जख्मी होने की भी जानकारी मिली है। इन्हें कोलाबा के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।