कोरोनिल से हटा प्रतिबंध, रामदेव ने कहा – मान ली आयुष मंत्रालय की यह बात

पूरी दुनिया में कोरोना की वैक्सीन को लेकर कोशिशें चल रही हैं। हालांकि इसी बीच बाबा रामदेव की ओर से पतंजलि आयुर्वेद द्वारा बनाई गयी कोरोनिल चर्चाओं का केंद्र बिंदु बन गयी है। कोरोनिल को लेकर विवाद चरम पर है। हालांकि बाबा की ओर से कोरोनिल पर विवाद को शब्दों को मायाजाल बताया है।

बाबा रामदेव ने कहा कि आयुष मंत्रालय की ओर से कोरोनिल को कोरोना मैनेजमेंट की दिशा में अच्छा प्रयास बताया गया है। वहीं बाबा रामदेव की ओर से यह भी कहा गया कि कोरोना मैनेजमेंट की जगह कोरोना पेशेंट ठीक हुए यह भी बोल सकते हैं। हालांकि उन्होंने बाया कि क्योर शब्द से दिक्कत थी। अब मैं क्योर शब्द नहीं बोल रहा हूं लेकिन यह दवा पूरे देश में मिलेगी।

कोरोनिल को लेकर हुए विवाद के बाद इसकी बिक्री को लेर सरकार के साथ मैनेजमेंट पर रामदेव ने कहा कि इसका कोई हिडेन एजेंडा नहीं है। मैं लोगों का भला चाहता हूं। उन्होंने साफतौर पर कहा कि मैनें इसको लेकर पीएमओ या अमित शाह जी के यहां होम मिनिस्ट्री में कोई बातचीत नहीं की है। रामदेव ने कहा कि इसको लेकर आयुष मंत्रालय से जरूर बात की गयी है और उन्होंने कहा है कि स्वामी जी क्योर शब्द मत बोलिये। बाकि आप जो कर रहे हैं वह करते रहिए। उनकी और से मैनेजमेंट शब्द बोला गया है। स्वामी रामदेव की ओऱ से कहा गया कि हमने आयुष मंत्रालय की इस बात को मान लिया है।

यह भी पढ़ें… महराज’ के मंत्रियों के साथ ‘शिवराज’ की सरकार

LIVE TV