कोरोना से जंग जीती कनिका कपूर की मुश्किलें बढ़ी, घर पर आया नोटिस…

कोरोना महामारी से इस वक्त सभी परेशानी में हैं. कई लोग इस वायरस से ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं जिनमें से एक हैं बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर. लेकिन उनकी परेशानियां यहीं पर आकर खत्म नहीं होती हैं. उनके ऊपर संक्रमण को छिपाने और दूसरों की जान खतरे में डालने के आरोप लगे थे. इसी केस को लेकर सोमवार को सरोजनी नगर पुलिस महानगर स्थित कनिका के आवास पहुंची जहां उन्हें नोटिस दिया गया. पुलिस ने गायिका को 30 अप्रैल की सुबह 11 बजे सरोजनी नगर पुलिस स्टेशन तलब किया है.

kanika kapoor

 

 

जांच अधिकारी जेपी सिंह का कहना है कि 30 अप्रैल को कनिका का बयान दर्ज किया जाएगा जिसके लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेपी सिंह का कहना है कि कनिका जांच में सहयोग कर रही हैं। बता दें कि कनिका कपूर के खिलाफ सरोजनी नगर थाने में दूसरों की जान खतरे में डालने सहित आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत केस दर्ज किया गया है।

 

 

 

बता दें कोरोना से जंग जीतने के बाद कनिका कपूर ने सोशल मीडिया पर नोट लिखकर अपना पक्ष रखा था। इस नोट में उन्होंने सफाई देते हुए लिखा, ‘मैं जानती हूं कि मेरे बारे में कई कहानियां बनाई गई हैं। इनमें से ज्यादातर कहानियां इसलिए बनीं क्योंकि मैं अब तक चुप थी, लेकिन मैं इसलिए चुप नहीं थी क्योंकि मैं गलत थी। मैं बस इस बात का इंतजार कर रही थी कि लोगों तक सच्चाई अपने आप पहुंचे। मुझे पता है कि लोगों तक गलत जानकारी पहुंचाई गई है। मैं अपने परिवारवालों, दोस्तों और समर्थिकों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जो इस मुश्किल समय में भी मेरे साथ खड़े रहे और मुझे समझा।’

 

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर प्लाज्मा डोनेट करेंगी, कोरोना से ठीक होने के बाद किया फैसला

बता दें कनिका अभी लखनऊ में अपने माता-पिता के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। लंदन, मुंबई या लखनऊ में वह जिन भी लोगों के संपर्क में आईं थीं, उनमें किसी में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। सभी के कोरोना टेस्ट नेगेटिव पाए गए। कनिका कपूर लखनऊ के महानगर इलाके में शालीमार गैलन्ट अपार्टमेंट में माता-पिता के साथ रहती हैं। कनिका ने कोरोना मरीजों के उपचार के लिए अपना प्लाज्मा देने की भी पेशकश की है। उन्होंने एसजीपीजीआई से संपर्क किया है। डॉक्टर्स की टीम जल्द ही उनके घर शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट पहुंचेगी।

 

कनिका कपूर ने कोरोना से ठीक होने के बाद अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। तस्वीर में कनिका अपने माता-पिता के साथ हैं और आराम से बैठकर चाय पी रही हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आपको बस एक प्यारी मुस्कान, एक प्यारा दिल और एक गर्म चाय के कप की जरूरत है।’

 

LIVE TV