कोरोना संकट: केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी चेतावनी, कहा- हमें न करें सख्त कदम उठाने पर मजबूर

कोरोना महामारी के चलते देश के हालात दिन पर दिन बद से बत्तर होते जा रहे हैं। ऐसे में ऑक्सीजन की किल्लत किसी बड़े संकट से कम नहीं। देश के कई हिस्सो में ऑक्सीजन की अपर्याप्त आपूर्ती के चलते लोग बिन मौत ही मर रहे हैं। इसी कड़ी में देश की राजधानी भी शामिल है जिसको ध्यान में रखते हुए उच्चतम न्यायलय ने केंद्र को कड़ी चेतावनी दी। आपको बता दें कि दिल्ली में ऑक्सीजन की अपर्याप्त आपूर्त्ति की शिकायत पर बीते दिन केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए न्यायलय ने कहा कि अगले आदेश तक राजधानी दिल्ली को हर रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्त्ति की जानी चाहिए नहीं तो आप पर कार्रवाही की जाएगी।

न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम आर शाह की खंडपीठ ने दिल्ली उच्च न्यायालय के अवमानना आदेश को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई के वक्त कहा, ‘अगले आदेश तक दिल्ली को हर रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन देनी होगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।’ न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, ‘जब हम 700 मीट्रिक टन कह रहे हैं तो इतनी ही ऑक्सीजन दीजिए। हमें सख्त कदम उठाने को मजबूर न करें।’ गौरतलब है कि न्यायलय के द्वारा दिए गए आदेशों के बाद भी अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। जिसके बाद न्यायलय ने एक बार फिर चेतावनी देते हुए सख्ती दिखाई।

LIVE TV