कोरोना वायरस के शिकार होने से बचने के लिए रोज पिएं यह सूप

कोरोना वायरस के कहर से चीन खून के आंसू रो रहा है. हर रोज चीन से वायरल होती तस्वीरें और वीडियो अपने आपमें बहुत कुछ बयां कर रही हैं. कोरोना वायरस यानी nCoV से अब तक 1 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 45,201 लोग अभी इस महामारी की चपेट में हैं.

कछुए का सूप

आपको बता दें कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को स्वस्थ करने के लिए चीन अनोखे नुस्खे आजमा रहा है. अभी तक चीन में करीब 5000 लोगों को संक्रमण की चपेट में आने के बाद स्वस्थ किया गया है. हाल ही में आ रही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमण से पीड़ित मरीजों को डिनर में एक स्पेशल सूप पिलाया जा रहा है. आपको बता दें कि यह सूप कछुए से बना है. सूप के लिए सॉफ्टशेल कछुए का ही इस्तेमाल किया जा रहा है.
सॉफ्टशेल कछुए बहुत ही पौष्टिक होते हैं. इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन मौजूद होता है. जिसकी वजह से कोरोना के मरीजों को यह जल्द ही ठीक होने में मदद कर रहा है. बता दें चीन के वुहान शहर के अस्पतालों में मरीजों को सॉफ्टशेल कछुए का मांस भी परोसा जा रहा है
LIVE TV