कोरोना पर भारी आस्था, दीवार फांदकर मंदिर में घुसे श्रद्धालु

सावन के माह में भगवान शिव की आराधना का खास महत्व होता है। हालांकि कोरोना के प्रकोप के चलते इन दिनों तमाम मंदिर और शिवालय बंद पड़े हुए हैं। वहीं कई जगह मंदिरों में भगवान शिव की आराधना को लेकर श्रद्धालु काफी परिश्रम कर लाइनों में लगे हैं। इसी बीच जमुई के गिद्धेश्वर मंदिर से सामने आया प्रकरण चौंकाने वाला है।

जमुई के गिद्धेश्वर मंदिर में श्रद्धालु पुलिस की गैरमौजूदगी में मंदिर की दीवार फांद प्रवेश कर गये। हालांकि बाद में मामले की जानकारी मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया।

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना मरीजों के स्वस्थ्य होने की रफ्तार इन दिनों बढ़ी है। लेकिन इस बीच संक्रमण के मामले भी बढ़ रहे हैं। लेकिन कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए लोग लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों पर जोर दे रही है। इसी कड़ी में कई जगहों पर मंदिर बंद किये गये हैं। लेकिन जमुई के गिद्धेश्वर मंदिर में चौंकाने वाला दृश्य सामने आया। यहां पुलिस की गैरमौजूदगी में श्रद्धालु मंदिर में दीवार फांदकर पहंच गये। हालांकि इसके बाद पहुंची पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाया।

LIVE TV