कोरोना के रैपिड टेस्ट में हुई 59 जांचों में 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे कोरोना के रैपिड टेस्ट में हुई 59 जांचों में 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी के परिवार के 4 सदस्यों के पॉजिटिव आने के बाद आसपास का बाजार बंद करा दिया है।

नगर में कोरोना का प्रसार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को नगर के बैठगंज निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी के परिवार के 4 सदस्यों के साथ गणेशजी निवासी एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव आयी। 5 लोगों की कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नगर में संक्रमितों की संख्या 72 हो गयी है। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी के परिवार के 4 सदस्यों के पॉजिटिव आने के बाद एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, सीओ सुबोध गौतम, ईओ डीडी सिंह, डॉ. मुकेश राजपूत, कोतवाल रमेशचंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित ने झंडा चौराहा से उत्तर दिशा की ओर पत्थर वाली गली तक बाजार बंद करा दिया है। बाजार बंद होने के लोगों को परेशानी भी हुई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों को एंबुलेंस के माध्यम से जनपद मुख्यालय में बने कोरोना चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है।

LIVE TV