कोरोना के मामले कम होने पर देश में गतिविधिया फिर से शुरू हुईं, लेकिन…

देश में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे थमती नजर आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 4 मई के हफ़्ते में ​ऐसे 531 ज़िले थे जहां रोज़ 100 से ज़्यादा नए मामले सामने आ रहे थे। अब ऐसे सिर्फ 73 ज़िले रह गए हैं। 10 मई के समय देश में 37 लाख के करीब सक्रिय मामले थे, अब सक्रिय मामलों की संख्या लगभग 4,30,000 है। रिकवरी रेट 12 मई को 83% था जो अब 97.3% हो गया है। हम रोज़ाना लगभग 18 लाख टेस्ट कर रहे हैं।

लव अग्रवाल ने बताया कि हमने कोविड वैक्सीनेशन में 39.4 करोड़ डोज़ का आंकड़ा पार किया है। 31.6 करोड़ पहली डोज़ और 7.92 करोड़ दूसरी डोज़ दी गई हैं। उन्होंने बताया कि हम गतिविधियों को फिर से शुरू कर रहे हैं लेकिन देखा जा रहा है कि अभी भी लोग फेस मास्क का इस्‍तेमाल नहीं कर रहे हैं। कोरोना वायरस हमारे बीच से अभी गया नहीं है इसलिए हमें अपने जीवन में फेस मास्क के इस्‍तेमाल को अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए।

सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के मामलों में कमी आने के बावजूद छह राज्‍यों तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र, केरल में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इस मसले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इन छह राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से बातचीत की। पीएम मोदी ने इन बढ़ते मामलों पर चिंता जताई वरन इन राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों को इसकी रोकथाम के लिए सख्‍त हिदायत भी दी है।

LIVE TV